एक तरफ पूरे देश में #MeToo के तहत महिलाएं यौन उत्पीड़न के खिलाफ मुहिम लड़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक से एक चौका देने वाला सामने आया है। कर्नाटक के दावणगेरे में बैंक मैनेजर ने महिला का लोन अप्रूव करने के बदले उससे साथ सोना चाहता था। इसके बाद महिला ने उस मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे महिला बैंक मैनेजर की पिटाई कर रही है।
इसके बाद लोन अप्रूव करने के बदले बैंक मैनेजर महिला के साथ सेक्शुअल रिलेशन चाहता था। ऐसी डिमांड सुनकर महिला ने मैनेजर का कॉलर पकड़ उसे बैंक से बाहर लेकर आई और फिर एक बड़े डंडे से पीटना शुरू कर दिया।