मुंबई : जीवन की एक सबसे बड़ी सच्चाई है कि हम सभी लोग अपना पेट भरने के लिए कमाते हैं और इसके लिए पैसे बेहद जरूरी होते हैं । अगर आपको आपकी मेहनत के पैसे न दिए जाए तो ये आपके साथ अन्याय है । मायने ये नहीं रखता है कि आप क्या काम करते हैं और कितने पैसे कमाते हैं लेकिन आपको अपना वेतन पाने का हक होता है । अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जब एक बॉस ने अपने कर्मचारी को उसका वेतन नहीं दिया तो उसने बॉस की नाक में दम कर दिया । यह वीडियो देखकर लोग खूब हंस रहे हैं ।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि एक नाराज कर्मचारी क्या-क्या कर सकता है । अगर उसका हक नहीं मिलता है तो वह कैसे विरोध कर सकता है । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जेसीबी के अंदर बैठा हुआ है । वह जेसीबी की मदद से एक के बाद कई ट्रक को तोड़ रहा है । उसके कारनामे को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ रहे हैं । उसकी इस हरकत को देखकर आसपास के लोग रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन जबतक शख्स रुकता है, तबतक कई गाड़ियों का नुकसान भी हो जाता है ।
ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस फनी वीडियो को ट्विटर पर @CrazyFunnyVidzz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, जब आपका बॉस सैलरी देने से मना कर दे । लोग इस मजेदार वीडियो पर खूब कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं ।