Watch: अमूल बटर मिल्क के डिब्बे में मिले कीड़े, ग्राहक ने वीडियो शेयर कर कंपनी ने की शिकायत

By अंजली चौहान | Updated: July 17, 2024 16:54 IST2024-07-17T16:53:08+5:302024-07-17T16:54:36+5:30

Worms Found in Amul Buttermilk: अमूल प्रोटीन बटरमिल्क पैक से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ग्राहक को उत्पाद के अंदर कीड़े मिले।

Watch Worms found in Amul Butter Milk cans customer complained to the company by sharing the video | Watch: अमूल बटर मिल्क के डिब्बे में मिले कीड़े, ग्राहक ने वीडियो शेयर कर कंपनी ने की शिकायत

Watch: अमूल बटर मिल्क के डिब्बे में मिले कीड़े, ग्राहक ने वीडियो शेयर कर कंपनी ने की शिकायत

Worms Found in Amul Buttermilk:  हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए जिनमें खाद्य पदार्थों को लेकर अलर्ट जारी किया गया। आज-कल पैकेज बंद फूड्स की मांग काफी बढ़ गई है और ऐसे में यह काफी समय तक पैकेट में बंद रहते हैं जिससे इनमें कीड़े लग जाते हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। यह घटना अमूल प्रोटीन बटरमिल्क के पैकेज से जुड़ी हुई है जिसका वीडियो एक ग्राहक ने शेयर किया। बटरमिल्क खरीदने वाले गजेंद्र यादव ने एक्स पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी नाराजगी और निराशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, "अरे अमूल, आपने हमें अपने हाई प्रोटीन बटरमिल्क के साथ कीड़े भेजे हैं।" 

वीडियो में साफ तौर पर पैकेज के अंदर कीड़े रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे अमूल उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं। यादव ने दावा किया कि कुछ पैकेट खुले या फटे हुए थे, जिनमें बटरमिल्क पहले से ही सड़ चुका था और उसमें से दुर्गंध आ रही थी।

उन्होंने आगे बताया कि छाछ से दुर्गंध आ रही थी, जो गुणवत्ता नियंत्रण में गंभीर चूक का संकेत है। इस घटना ने उपभोक्ताओं के बीच व्यापक चिंता पैदा कर दी है, जिसमें कई लोग डेयरी उद्योग में एक प्रसिद्ध नाम अमूल के स्वच्छता मानकों और गुणवत्ता आश्वासन प्रथाओं पर सवाल उठा रहे हैं। अमूल, जो अपने प्रोटीन सामग्री के लिए प्रचारित छाछ सहित डेयरी उत्पादों की अपनी विस्तृत श्रृंखला के लिए जाना जाता है, ने अभी तक यादव के आरोपों पर आधिकारिक रूप से जवाब नहीं दिया है।

हालांकि, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल किए हैं। 

Web Title: Watch Worms found in Amul Butter Milk cans customer complained to the company by sharing the video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे