Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स के शर्ट में एक कोबरा को घुसा हुआ देखा गया है। जब से वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि "वे आपके पास नहीं आप उसके एरिया में थे।" एक और यूजर ने लिखा है कि "काफी हिम्मतवाला शख्स है वरना मैं तो मारे डर का मर जाता या फिर सांप के डंसने से मर जाता।"
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि किसी मैदाम में एक शख्स बैठा हुआ है और उसके शर्ट के सामने वाले हिस्से में एक सांप घुसा हुआ है। सांप उसके शर्ट में फन मार रहा है और बाहर तक उसकी आवाज भी सुनाई दे रही है।
काफी मुसिबत से वहां मौजूद दो और लोग शख्स के शर्ट से उस सांप को बाहर का रास्ता दिखाते है और वह सांप उस शख्स के शर्ट से बाहर जाता है। सांप काफी बड़ा और खतरनाक दिख रहा था। अच्छी बात यह है कि इस घटना में शख्स की जान बच गई है और वह घबराया हुआ दिख रहा था।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को ट्विटर पर @मुंबईखबर9 नामक एक यूजर द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा हुआ है कि "आदमी की शर्ट के अंदर बड़ा कोबरा सांप। सोते समय या पेड़ों के नीचे बैठते समय हमेशा सावधान रहें।"
वीडियो कहां का है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन क्लिप में शख्स को यह कहते हुए सुना गया है कि वह लंच करके एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। ऐसे में यह संभावना जातई जाती है कि इस दौरान ही शख्स की शर्ट में सांप घुसा होगा।