मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई मजेदार वीडियो वायरल होता रहता है जिसे देखकर आपको या तो बहुत हंसी आती है या तो हैरानी होती है । कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आपको यकीन करना मुश्किल होता है । हाल के दिनों में ऐसे ही की वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे देखने के बाद आपको खूब हंसी अभी आएगी और हैरानी भी होगी।
सोशल मीडिया पर लोगों को शादी के वीडियो खूब पसंद आते हैं क्योंकि शादी में होने वाली मस्ती मजाक के रंग इन यादों को काफी खूबसूरत बना देते हैं । एक ऐसा ही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन का मूड काफी खराब है जिसके कारण उसको चूल्हे का अपने पास आना भी अच्छा नहीं लग रहा था । यह नजारा देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर भी खूब मजे ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा और यूजर इस पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । इसपर एक यूजर ने कहा कि यह नजारा वाकई हैरान कर देने वाला है । वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि दुल्हन का मूड भयंकर खराब है । इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं ।