अर्जेंटीना में मोबाइल खींचकर मारने से एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है। 22 वर्षीय रुखसाना लोपेज के ब्वॉयफ्रेंड ने उनके चेहरे पर मारा था जिसके जवाब में उन्होंने उसे मोबाइल फेंक कर मार दिया। इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड की मौत हो गई।
'द सन' की खबर के अनुसार 22 साल की रुखसाना एडलीना के बॉयफ्रेंड ने जब उनके मुंह पर मारा था तो उन्होंने अपने आप की रक्षा के लिए उससे मोबाइल खींचकर मारा। मोबाइल इतनी जोर से उनके बॉयफ्रेंड लुईस को लगा कि पहले तो उसे सिर दर्द और बेचैनी हुई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। चोट के कारण उसके सर का ऑपरेशन हुआ लेकिन अफसोस लुइस नहीं बच सका।
जब लुईस की माँ ने पुलिस को संदिग्ध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा तो पुलिस ने एक्शन लिया और रुकसाना पर हत्या का मामला दर्ज किया। हालांकि रुखसाना ने एक बयान में कहा कि उसने यह अपराध नहीं किया है। वकीलों ने उस पर इल्जाम लगाए हैं कि रुखसाना ने ही लुइस के सिर पर मोबाइल फेंक कर मारा है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।