नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर खूब लाइक कमेंट कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एक महिला से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गई।
इस वीडियो को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर parth v kaweeshwar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए इस शख्स ने लिखा कि पुणे पुलिस क्या आप इसी तरह से अपराध के खिलाफ लड़ पाएंगे। यूजर ने लिखा कि पुणे के साईं चौक पर इस महिला ट्रैफिक पुलिस ने रिश्वत ली है। सोशल मीडिया यूजर ने पुणे पुलिस व पुणे ट्रैफिक को यह वीडियो टैग किया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार महिला ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस महिलाकर्मी को रिश्वत देती है। इसके लिए वो उसकी पिछली जेब में पैसे मोड़कर डाल देती है।
इस वीडियो को देखने के बाद 'जाने भी दो यारो' नाम के एक यूजर ने लिखा कि नो गूगल पे, नो फोन पे, डायरेक्ट पॉकेट पे।
देखें सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा-