लाइव न्यूज़ :

VIDEO: बत्ती गुल, इलाज चालू..., जालौन में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहें इलाज; यूपी अस्पताल की खुली पोल

By अंजली चौहान | Updated: August 31, 2025 17:00 IST

Jalaun Video: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का एक अस्पताल अंधेरे में डूबा हुआ था, लेकिन फिर भी डॉक्टर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करते रहे, जैसा कि एक वीडियो में दिखाया गया है। 31 सेकंड के एक वीडियो में एक महिला डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में एक बुजुर्ग मरीज का इलाज करती दिख रही है।

Open in App

Jalaun Video: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का एक अस्पताल अंधेरे में डूब गया, लेकिन फिर डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजो का इलाज किया, जैसा कि एक वीडियो में दिखाया गया है। 31 सेकंड के एक वीडियो में एक महिला डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में एक बुज़ुर्ग मरीज का इलाज करती दिख रही है।

 पत्रकार पीयूष राय द्वारा X पर शेयर किए गए 31 सेकंड के एक वीडियो में एक महिला डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में एक बुज़ुर्ग मरीज का इलाज करती दिख रही है। एक युवक मरीज़ के पास मोबाइल टॉर्च पकड़े खड़ा दिखाई दे रहा है। 

इस घटना पर अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। पूरा घटनाक्रम वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे।

मरीजों और उनके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बिजली बैकअप की उचित व्यवस्था नहीं है। करीब तीन घंटे तक इमरजेंसी कक्ष में रोशनी न रहने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान कई तीमारदार मोबाइल की टॉर्च जलाकर डॉक्टरों की मदद करते नजर आए। अंधेरे में इंजेक्शन देना और अन्य इलाज करना बेहद खतरनाक साबित हो रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला लोगों की चर्चा का केंद्र बन गया। आमजन ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला अस्पताल जैसी बड़ी जगह पर इस तरह की लापरवाही मरीजों की जान के लिए खतरा बन सकती है।

इस पर अस्पताल के सीएमएस आनंद उपाध्याय ने सफाई दी कि यह किसी बड़ी तकनीकी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि “साजिश के तहत” इमरजेंसी कक्ष की एक बिजली लाइन को डिस्टर्ब किया गया था। उनका कहना है कि अस्पताल के हर वार्ड और कक्ष में इनवर्टर और जनरेटर की व्यवस्था मौजूद है। केवल उसी कक्ष की लाइन में तार का फॉल्ट आने से दिक्कत हुई थी, जहां इंजेक्शन दिया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए तकनीकी टीम को निर्देशित कर दिया गया है।

हालांकि, मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि चाहे यह तकनीकी गड़बड़ी हो या लापरवाही, अस्पताल प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इलाज के दौरान किसी भी मरीज की जान जोखिम में न पड़े।

टॅग्स :डॉक्टरवायरल वीडियोउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो