नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कुछ किलोमीटर दूर उन्नाव जिले से एक शर्मनाक करने वाली घटना सामने आ रही है। जिले में एक प्रिंसिपल ने स्कूल की शिक्षिका से अटेंडेंस के बदले वीडियो में 'किस' मांगता हुआ दिख रहा है। इस बीच जैसे ही उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही उतनी तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि यूजर्स अब सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ के उस फैसले पर प्रश्न उठा रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने बायोमेट्रिक सिस्टम का नियम वापस लेने की मांग को स्वीकार करते हुए इसे हटा दिया है।
फिलहाल सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रिंसिपल शिक्षिका से कह रहा है कि आपकी अटेंडेंस तो मार्क हो जाएगी, लेकिन आपको इस गाल पर किस देना होगा। इस बात से घबराई शिक्षिका ने कहा कि ये तो गंदी बात है, ऐसा वो नहीं कर सकती है। इस पर मास्टर साहब कह रहे हैं कि आप बस पप्पी दो, बाकी सब मैं देख लूंगा।
हुआ यूं कि प्रिसिंपल से शिक्षिका अपनी हाजिरी लगाने को कह रही होगी, लेकिन इस बीच मास्टर साहब ने शर्त रख दी कि आपको इस गाल पर किस देना होगा, फिर क्या था शिक्षिका ने सीधे इस बात से इनकार कर दिया। लेकिन फिर भी महिला अध्यापक से मजे ही मजे करोगे हाजिरी भी मैं देख लूंगा सब तुम बस एक शर्त मान जाओ। उन्होंने इशारे से बताया कि इस गाल पर बस किस दे दो।