लखनऊ: सड़क पर यातायात के नियमों के पालन को लेकर हमेशा जागरूकता फैलाने की कोशिश सरकार और अन्य दूसरी एनजीओ या अन्य संस्थाओं द्वारा की जाती है। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते नजर आ जाते हैं। अगर हर कोई नियमों का पालन करने लगे तो अपने आप ही सड़क हादसों की संख्या में काफी कमी आ जाएगी। इन सबके बावजूद लपरवाही का आलम ये है कि कई लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं तो कई गाड़ी या बाइक पर तय इजाजत से ज्यादा लोगों के साथ सफर करते हैं।
उत्तर प्रदेश से ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक बाइक पर एक ही परिवार के 5 लोग सवारी कर रहा था। हालांकि, इस बार उसका सामना किसी ट्रैफिक पुलिस से नहीं बल्कि यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से हो गया। दयाशंकर सिंह ने उसे रोका और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की सीख दे दी। इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दयाशंकर सिंह के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट किया गया था।
वीडियो में दिखता है कि एक शख्स बाइक पर अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ बैठा है। दयाशंकर सिंह ने उसे रोका और पूछा, 'क्या अपने बच्चों से प्यार करते हो? अगर एक्सीडेंट हो जाएगा तो क्या होगा?' सिंह ने आगे कहा, 'मैं परिवहन मंत्री हूं। रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं।' इतने में शख्स की पत्नी बाइक से उतरने लगती है। परिवहन मंत्री ने महिला से भी वही सवाल दोहराया और पूछा, 'आप बताइए, अपने बच्चों से प्यार करती हैं आप? करती हैं कि नहीं?'
बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहना था। मंत्री ने कहा, 'हेलमेट नहीं पहना है। इतने प्यारे प्यारे बच्चे हैं। थोड़ा सा संतुलन बिगड़ा तो क्या होगा।' इसके बाद बाइक चालक अपनी गलती मानता और बोलता है कि आगे से ऐसा नहीं होगा।
दयाशंकर सिंह शख्स से कहते हैं- 'आगे से ऐसा नहीं करोगे ना...पक्की बात। बच्चे की कसम खाकर बोलो कि आगे से हेलमेट पहनकर ही चलोगे।' इस दौरान आसपास और भी लोग मौजूद रहते हैं।
इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'माननीय मंत्री महोदय जी के द्वारा सराहनीय कार्य।' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'फोटा को ट्विटर पर डालने के लिए तो यह ठीक है पर दुर्घटनाओं व मृत्यु का ग्राफ इस से नीचे नहीं आएगा। जो आप ने करा वही आप के अधिकारी करते हैं। होना तो यह चाहिए था कि पीछे जितनी पुलिस पिकेट को यह पार करके आए हैं उन सब से सवाल होने चाहिए ये यहां तक कैसे पहुंचे?'