UP Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव जारी है। दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सोमवार को मतदान किए जाएंगे। 7 चरणों मे चलने वाले इस चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषिते होंगे। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। दोनों ही पार्टियां सत्ता में आने की बातें कह रही हैं लेकिन इस बीच अभिनेता कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर कहा है कि अगर योगी जी दोबारा सत्ता में लौटते हैं तो वे भारत वापिस नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे।
कमार आर खान यानी केआरके बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर लगातार निशाना साधते रहते हैं। 17 फरवरी के ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली! कमाल खान ने एक और ट्वीट किया, जिस देश का stock exchange भी किसी योगी के कहने पर चलाया जाता हो, उस देश का भविष्य आप साफ साफ देख सकते हैं!
कमाल खान अपने कई ट्वीट में योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्यभरे ट्वीट किए हैं। ऐसे ही एक ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, जिस देश में देश की सरकार बाबा चलाते हो राज्य सरकार बाबा चलाते हो स्टॉक एक्सचेंज बाबा चलाता हो तो वो देश विश्वगुरु नहीं गो तो क्या होगा।
केआरके के ट्वीट पर लोग उनको यूजर्स उनके पुराने ट्वीट की याद दिलाकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने केआरके (KRK) की 16 मार्च 2014 की उस पोस्ट को शेयर किया, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ दिख रहे हैं। तब के केआरके ने लिखा था कि मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं। यूजर ने लिखा कि जनाब आप 2015 में ही मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं।
एक अन्य ने लिखा, तू कभी भी इंडिया मत आना क्यों कि तेरी कोई जरूरत नहीं है लेकिन हिन्दू ह्रदय सम्राट योगी जी की इस देश के हिन्दुओं बहुत जरूरत है इस लिए ,आएँगे फिर योगी जी आएँगे फिर योगी जी