Karnataka Ambulance Accident Viral Video: कर्नाटक के बिंदूर के पास टोल गेट पर एक तेज रफ्तार से आ रही असंतुलित एंबुलेंस के टकरा जाने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस घटना के पीछ मुख्य कारण क्या था, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद चार लोग घायल हो गए जिनकी बाद में मृत्यु भी हो गई थी।
क्या दिखा वीडियो में
इस वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे तेज रफ्तार से आ रही एक असंतुलित एंबुलेंस टोल गेट पर टकरा जाती है। बताया जा रहा है कि यह असंतुलित एंबुलेंस एक मरीज को होन्नावरा लेकर जा रही थी इस दौरान यह घटना हुई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कैसे असंतुलित एंबुलेंस को आते देख टोल गेट पर काम कर रहे कर्मचारी रास्ते में लगे बैरियर को हटाने लगते है। इस बीच असंतुलित एंबुलेंस वहां आती है फिसकल कर पलटी मारते हुए टोल गेट से टकरा जाती है।
यहा हादसा इसता खतरनाक था कि टोल गेट पर लगे सब बैरियर के परखच्चे तक उड़ गए थे। वहीं असंतुलित एंबुलेंस को भी काफी नुकसान हुआ है और उसके कई पार्ट्स बुरी तरह से नष्ट हो गए है।
4 लोगों की हुई मौत
वीडियो में यह देखा जा रहा है कि असंतुलित एंबुलेंस टोल गेट पर आती है और उसे बुरी तरह नष्ट कर देती है। इस हादसे में टोल गेट पर मौजूद लोगों की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की जान गई है। इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि मरने वालों में कौन शामिल है। वहीं असंतुलित एंबुलेंस के ड्राइवर और उसमें सवार मरीज की भी कोई खबर सामने नहीं आई है।