लाइव न्यूज़ :

चूहे मारने में खर्च हो गये 1 करोड़ रुपये, वो भी महज एक साल में, एक चूहे के मौत की कीमत थी 20 रुपये, जानिए कहां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 12, 2022 21:33 IST

बीएमसी ने चूहों को मारने के लिए प्रत्येक चूहा 20 रुपया निर्धारित किया था लेकिन अगर तय मात्रा से ज्यादा चूहों को मारा जाता है तो उसके लिए 20 रुपये की जगह प्रति चूहे 22 रुपये के भुगतान का प्रावधान था।

Open in App
ठळक मुद्देबीएमसी ने साल 2021 में चूहे मारने में 1 करोड़ रुपये खर्च कियेबीजेपी का आरोप किसी को नहीं पता कि बीएमसी ने कितने चूहे मारे और कहां-कहां मारे बीएमसी ने इस बात की जानकारी भी नहीं दी कि मौत के बाद उन चूहों का निपटारा कैसे किया गया

मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक अनोखी जानकारी साझा करते हुए बताया कि साल 2021 में उसने चूहों को मारने में 1 करोड़ रुपये की धनराशि को खर्च किया है। वहीं जब इस बात की जानकारी जब भाजपा पार्षदों की हुई तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध करते हुए मांग की कि बीएमसी की स्थायी समिति की अगली मीटिंग में इसका पूरा ब्योरा उनके सामने रखा जाए।

जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने चूहों को मारने के लिए प्रत्येक चूहा 20 रुपया निर्धारित किया था लेकिन अगर तय मात्रा से ज्यादा चूहों को मारा जाता है तो उसके लिए 20 रुपये की जगह प्रति चूहे 22 रुपये के भुगतान का प्रावधान था।

इस मामले में गढ़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए भाजपा नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा, "मुंबई शहर को चूहों से निजाद दिलाने के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। लेकिन वो पैसे किस तरह से खर्च किये गये इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। किसी को नहीं पता कि कितने चूहे मारे गए, कहां मारे गए और मौत के बाद उन चूहों के मृत शरीर का किस तरह से निपटारा किया गया।"

बीएमसी में भाजपा पार्षद समूह के नेता प्रभाकर शिंदे ने इसके साथ ही चूहों के आतंक पर बोलते हुए कहा कि पिछले साल राजावाड़ी अस्पताल में चूहे के काटने की घटनाओं का जिक्र किया कि आईसीयू में चूहे ने एक मरीज की आंख को काट लिया, वहीं कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पैर में चूहों ने काट लिया था।

लेकिन इसके साथ ही बीजेपी पार्षद शिंदे ने इस मामले में शिवसेना को घेरते हुए कहा कि बीएमसी पर काबिज शिवसेना सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रही है और हमारी आपत्ति के बावजूद स्थायी समिति में बहुमत के आधार पर कई प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे रही है।

शिंदे ने आगे कहा कि बीएमसी के मेयर और नगर आयुक्त भी अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं और शिवसेना के इन प्रस्तावों को स्थायी समिति के सामने पेश कर रहे हैं।

शिदे का आरोप है कि पिछले काफी समय से नगर अधिनियम 69(सी) और 72(3) के तहत स्थायी समिति के समक्ष कई प्रस्ताव रखे गए। कानून के मुताबिक इन प्रस्तावों को 15 दिनों में स्थायी समिति के सामने लाया जाना चाहिए हालांकि, सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए प्रस्तावों को स्थायी समिति के समक्ष रखा जाता है और बिना विपक्ष के साथ किसी उचित चर्चा के सीधे पारित कर दिया जाता है।

बीएमसी से संबंधित कई तरह की अनियमितताओं के बारे में आरोप लगाते हुए शिंदे ने जो आरोप लगाये उनमें सबसे आश्चर्यजनक आरोप था जिसमें बीएमसी द्वारा चूहों को मारने पर 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात कही गई थी

टॅग्स :बृहन्मुंबई महानगरपालिकाशिव सेनाBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो