जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बोरिया गांव में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने 21 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक युवती को 50 मीटर तक घसीटता रहा। घटना का वीडियो सामने आया है।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। खबरों के मुताबिक, 21 वर्षीय अंकिता सेन बाजार जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता के आक्रोशित परिजनों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
फुटेज में बस और एक कार के बीच में ट्रक को तेजी से आते देखा जा सकता है। युवती सड़क किनारे खड़ी एक कार के नजदीक से गुजर रही होती है कि तेज रफ्तार में आ रही ट्रक उसे टक्कर मारते हुए घसीट ले जाती है।