ठळक मुद्देVIDEO: कैमरे में कैद हुआ एवलांच का खौफनाक मंजर, मौत के 45 सेकंड, देखें वायरल वीडियो
Sonmarg Avalanche Video: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुतरत का कहर सफेद रंग में आता नजर आ रहा है। 45 सेकंड के इस वीडियो में शख्स कहता है भागो रे भागो, शीशे बंद करलो। सोनमर्ग में भीषण एलवांच या हिमस्खलन हुआ जो कैमरे में कैद हो गया, फिलहाल किसी के भी हताहत या फिर घायल होने की खबर नहीं है। वीडियो में एक ट्रक नजर आता है जिसके पीछे से अचानक बर्फ का तूफान आता नजर आ रहा है।