नई दिल्ली: पेरिस 2024 ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर पदक विजेता नीरज चोपड़ा को बीते दिनों हरियाणा की शूटर मनु भाकर की मां से बात करते हुए देखा गया, जिसमें मनु की मां नीरज को कसम खिलाते हुए दिख रही हैं। हालांकि, वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने तरीके से अनुमान लगा रहे हैं और कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि दोनों का रिश्ता पक्का हो गया है। कई यूजर कह रहे हैं कि मनु भाकर की मां दोनों के रिश्ता को लेकर नीरज से बात कर रही हैं।
गौरतलब है कि भारत के लिए छह पदक विजेताओं में से दो नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के हैं। पूर्व खिलाड़ी ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखने के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत की, लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने शीर्ष सम्मान हासिल किया। इस बीच, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीते।
दोनों के रिश्ते के बीच उड़ रही अफवाहों को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, भाई ये कहीं रिश्ते की सेटिंग तो नहीं हो रही है। एक और यूजर ने लिखा कि मनु की मां नीरज से कह रही हैं कि बेटा शादी मेरी बेटी से ही करना। इनके अलाव एक अन्य यूजर ने कहा, किसी और लड़की को देखना भी मत कसम दो।