विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ 72 घंटे में ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की और टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी थी। भले ही टीम इंडिया टेस्ट मैच हार गई है लेकिन भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के एक अविश्सनीय कैच की चर्चा सोशल मीडिया में बहुत तेज है। पुणे पुलिस भी रविंद्र जडेजा द्वारा लिए कैच से हैरान है।
पुणे पुलिस ने पूछा, क्या ये कोई चिड़िया है, हवाई जहाज है या फिर कानून का हाथ। पुणे पुलिस के इस ट्वीट पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा, आजकल पुलिस वाले भी मजा ले रहे हैं। कुछ काम भी करते हो या मैच ही देखते हो। इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा, हां आप सही हैं, काश ये कानून का हाथ दिल्ली हिंसा के समय काम आता।
देखें जडेजा का असाधारण कैच
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन (1 मार्च) को जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपका। जडेजा ने इस कैच के बारे में कहा, 'मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी। हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है।'
Unbelievable catch by Jadeja, probably one of the best in history 👌 pic.twitter.com/OA7J8yeNVj— MAJOR SUBRAT MISHRA,SM 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@SUBRATSMSM) March 1, 2020