Pet Dog Locked in Car in Mathura Vrindavan: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में एक परिवार अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में बंद करके दर्शन करने चला गया। जिसके बाद कुत्ता गर्मी और हवा न मिलने के कारण तड़पने लगा। कार के पास लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने कार का शीशा तोड़ने की कोशिश की मगर वो सफल नहीं हुए। इसके बाद लोगों ने चाबी बनाने वाले को बुलाया और कार का गेट खुलवाया। मगर जब तक बहुत देर हो चुकी थी और कुत्ता बेसुध पड़ा हांफ रहा था, रिपोर्ट्स के अनुसार कुत्ते की दम घुटने से मौत हो गई है।