लाइव न्यूज़ :

वीडियो: IPL 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद रोहित शर्मा के हाथों पर तालियां मारने लगी नीता अंबानी, बेटे ने भी गले लगाया

By अनुराग आनंद | Updated: November 11, 2020 11:14 IST

आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने एक बार फिर तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 47 रन की मजबूत साझेदारी कर मुंबई को जीत की दहलीज पर ला दिया। रोहित शर्मा ने 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे और यहां से बचा हुआ काम ईशान किशन (नाबाद 33) ने पूरा कर दिया।

नई दिल्ली: IPL 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद टीम की मालिक नीता अंबानी मैदान पर आ गई। उन्होंने खुशी में टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों पर खूब तालियां मारीं। 

इसके बाद ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगा है। बता दें कि फाइनल मुकाबला देखने खुद नीता अंबानी आई हुई थीं। उनके साथ बेटे आकाश अंबानी भी थे। जैसे ही मुंबई चैम्पियन बनी, तो नीता अंबानी ग्राउंड पर आ गईं।

उन्होंने रोहित शर्मा के हाथों पर खूब सारी तालियां मारीं और वहीं आकाश अंबानी ने रोहित शर्मा को पीछे से गले लगा लिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर जश्न का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।

बता दें कि आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।

 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.4 ओवरों 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। 

दिल्ली की खराब शुरुआत

पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पहली ही बॉल पर मार्कस स्टोइनिस के रूप में शुरुआती झटका लगा। स्टोइनिस 'गोल्डन डक' का शिकार हुए। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी पवेलियन भेज दिया। आलम ये रहा कि दिल्ली अपने तीन विकेट 22 रन पर गंवा चुकी थी।

ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर के दम दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 156 रन

इसके बाद ऋषभ पंत ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर दिल्ली को संभाल लिया। पंत ने इस सीजन अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 38 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। उनके अलावा अय्यर ने 50 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3, जबकि कुल्टर नाइल ने 2 और जयंत यादव ने 1 विकेट झटका।

मुंबई की शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 45 रन जोड़े। क्विंटन 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ भी दूसरे विकेट के लिए इतने ही रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव के साथ वह रन चुराने की कोशिश में गलतफहमी के शिकार हो गए, लेकिन यादव (19) ने अपने विकेट का बलिदान दे दिया।

रोहित शर्मा का अर्धशतक, मुंबई ने जीता 5वां खिताब

यहां से रोहित शर्मा ने एक बार फिर तीसरे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 47 रन की मजबूत साझेदारी कर मुंबई को जीत की दहलीज पर ला दिया। रोहित 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे और यहां से बचा हुआ काम ईशान किशन (नाबाद 33) ने पूरा कर दिया। दिल्ली की तरफ से एनरिच नॉर्त्जे ने 2, जबकि कगिसो रबाडा-मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट झटके।

 

 

टॅग्स :मुंबई इंडियंसIPL 2020रोहित शर्मानीता अंबानीवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, जीत के लिए गेंदबाजों पर होगी निगाहें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

क्रिकेट'जिन्होंने अपने करियर में कुछ हासिल नहीं किया, वो रोहित-कोहली के भविष्य का तय कर रहे...,' हरभजन सिंह का बयान ने रिटायरमेंट की खबरों को दी हवा

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी