DC vs LSG, Nicholas Pooran Half Century in 24 Balls: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज विशाखापटनम में आईपीएल का चौथा मैच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी लेकिन उनका ये निर्णय अच्छा साबित नहीं हुआ क्यों की लखनऊ सुपर जायंट्स ने धमाकेदार शुरुआत की। ओपनिंग करने आए एडन मारक्रम 15 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद मिचेल मार्श ने आते ही दिल्ली कैपिटल पर टूट पड़े और 36 गेंद में 72 रन बना डाले जिसमें उन्होंने 6 चौके 6 चक्के लगाए। अभी निकोलस पूरन मैदान में हैं और जमकर आग बरसा रहे हैं निकोलस पूरन ने 24 गेंदों में 54 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया और 70 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। ऋषभ पंत शून्य पर आउट होकर वापिस चले गए हैं, 15 ओवर में लखनऊ का स्कोर 4 विकेट खोकर 170 रन है।