ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्जनों से ज्यादा शेर सड़क पर घूम रहे हैं। वीडियो में शेरों को टहलते हुए देख कर ऐसा लग रहा है मानों वह एक साथ घूमने निकले हैं। वायरल वीडियो को को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने दो वीडियो शेयर कि हैं। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है- इसे कहते हैं ऑरिजनल कैट वॉक। वीडियो पर हजारों में व्यूज है।
देखें वायरल वीडियो
वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने सवाल भी उठाए हैं कि वीडियो असली नहीं है। कई ट्विटर यूजर्स का कहना है कि वीडियो को एडिट किया गया है। कुछ लोगों ने कहा कि ग्राफिक्स के जरिए इस वीडियो को बनाया गया। देखें लोगों की प्रतिक्रिया
एक यूजर को रिप्लाई करते हुए इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने बताया है कि ये वीडियो भारत का नहीं है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने बताया है कि वीडियो साउथ अफ्रीका का है।