ठळक मुद्देपानी पिलाने पर गई नौकरी, चीता मित्र ने चीतों को पिलाया था पानी, जानें क्या है पूरा मामला
Kuno National Park Viral Video: मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान का वीडियो चर्चा में है यहां एक शख्स चीतों को पतीले में पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा है। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है क्यों की ये वन्य जीवों से संपर्क नियमों का उल्लंघन है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स की पहचान ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई जो कूनो राष्ट्रीय उद्यान की निगरानी टीम का एक सदस्य है। इसके बाद वन विभाग के अधिकारीयों ने नियमों का उल्लंघन करने के कारण नौकरी से हटा दिया है। वन विभाग ने कहा है कि यह वन्य जीव संरक्षण और सुरक्षा के नियमों के खिलाफ है। वन विभाग ने कहा है कि वन्य जीव के साथ किसी भी तरह का इंटरेक्शन प्रतिबंधित है।