दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 लोग घायल हुए हैं। दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में केजरीवाल सरकार लोगों को राहत पहुंचाएगी। जिनके मकान हिंसा में जल गए हैं, उन्हें भी दिल्ली सरकार राहत प्रदान करेगी।
किसको कितनी मदद मिलेगी
श्रेणी मुआवजाबड़ों की मौत पर 10 लाखनाबालिग की मौत 5 लाखस्थायी विकलांगता 5 लाखगंभीर घायल 2 लाखकम घायल 20 हजारअनाथ 3 लाखजानवर को नुकसान 5 हजारसामान्य रिक्शा को नुकसान 25 हजारई-रिक्शा को नुकसान 50 हजारघर को नुकसान 5 लाखकिरायादारों को नुकसान 1 लाख
आवेदन के लिए मोबाइल एप विकसित करेंगे :
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही मोबाइल एप विकसित किया जाएगा। उस एप के जरिये लोग मुआवजे के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा आगजनी में नष्ट हुए आवश्यक दस्तावेज फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी मदद ली जा सकती है।
टोल फ्री नंबर-1077उत्तर-पूर्व डीएम: 011-22115289यमुना विहार एसडीएम: 011-22574468सीलमपुर एसडीएम-011-22827367करावल नगर एसडीएम-011-22574469शाहदरा डीएम-011-22111077शाहदरा एसडीएम-011-22110029
इसके अलावा हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली डीएम और एसडीएम इलाके में कैंप लगाएंगे। दिल्ली सरकार ने हिंसा प्रभावित इलाकों में 18 एसडीएम की तैनाती की है और उन्हें जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।