लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन फीस भरने के लिए बोरे में सिक्के लेकर पहुंचा, गिनने में अधिकारियों के छूटे पसीने

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 19, 2023 16:24 IST

कर्नाटक के रायचूर जिले की यादगीर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने गये यंकप्पा नामांकन फीस के तौर पर दो बोरे में 10 हजार रुपये मूल्य के सिक्के ले गये थे, जिसे गिनने में चुनाव अधिकारियों के पसीने छूट गये।

Open in App
ठळक मुद्देयादगीर से निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा ने नामांकन फीस के तौर पर 10 हजार रुपये के सिक्के दियेयंकप्पा नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ 2 बड़े-बड़े बोरे में सिक्के थे अधिकारियों को सिक्के गिनने में न केवल 2 घंटे का वक्त लगा बल्कि पसीना भी छूट गया

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक तरफ तो भाजपा, कांग्रेस और जेडीस के बीच चल रहे त्रिकोणीय मुकाबले से दिलचस्प बना हुआ है, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी वोटरों का ध्यान खिंचने के लिए तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। जी हां, ऐसा ही एक रोचक मामला रायचूर जिले की यादगीर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने गये यंकप्पा ने प्रदर्शित किया।

निर्दलीय उम्मीदवार यंकप्पा जब बीते मंगलवार को जब यादगीर तहसीलदार के दफ्तर में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ 2 बड़े-बड़े बोरे भी थे। जब निर्वाचन अधिकारियों ने उन बोरों पर आपत्ति जताई तो यंकप्पा ने बताया कि उन दो बोरे में वो नामांकन फीस लेकर आये हैं। इससे पहले की अधिकारी कुछ समझ पाते यंकप्पा ने दोनों बोरों को निर्वाटन अधिकारी की मेज पर उड़ेल दिया। जिसमें 10 हजार रुपये मूल्य के एकएक रुपय के सिक्के थे।

निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा ने चुनाव अधिकारियों को बताया कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने यादगीर विधानसभा की जनता से चंदा मांगा था और मतदाताओं से मिले चंदे की राशि को लेकर वो नामांकन दाखिल करने के लिए आये हैं। इतना ही नहीं यंकप्पा  अपने गले में एक बैनर लटकाकर आये थे, जिसमें 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर, कर्नाटक के संत-कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ बीआर अंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना के चित्र लगे हुए थे।

बहरहाल, जब वो नामांकन पत्र दाखिल करने का फॉर्म भर रहे थे, तो उनकी साथ की टेबल पर चुनाव अधिकारी उनके द्वारा लाये गये 10 हजार रुपये मूल्य के सिक्कों की गणना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को उन सिक्कों को गिनने में 2 घंटे का वक्त लगा और सिक्कों की गिनती करने वाले अधिकारियों के पसीने छूट गये। कर्नाटक चुनाव में इस वर्ष प्रत्येक उम्मीदवारों बतौर नामांकन फीस 10,000 रुपये जमा करना अनिवार्य है।

मजेदार बात यह है कि यंकप्पा ने गले में जिस बैनर को लटकाया छा, उस पर कन्नड़ में लिखा था, "सिर्फ एक रुपया न दें, अपना एक वोट भी दें। आपका एक वोट आपको ही गरीबी से मुक्ति दिलाएगा।" यंकप्पा द्वारा भरे गये चुनावी हलफनामें के अनुसार वो कलाबुरगी जिले के गुलबर्गा विश्वविद्यालय से कला स्नातक है। उनके पास कुल 60,000 रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पिता देवेंद्रप्पा के पास एक एकड़ और 16 गुंटा जमीन (40 गुंटा एक एकड़ के बराबर) है।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023BJPकांग्रेसचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो