लाइव न्यूज़ :

जकरबर्ग ने भड़काऊ भाषण के लिए दिया भारतीय नेता का उदाहरण, कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 7, 2020 14:50 IST

बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से पहले फेसबुक पर दिल्ली पुलिस को एक अल्टीमेटम देते हुए वीडियो पोस्ट किया था। जिसको विवादित पाकर फेसबुक ने अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देटीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि अब देखना होगा दिल्ली पुलिस इसपर क्या एक्शन लेती है। दिल्ली हिंसा केस में कपिल मिश्रा को आरोपी नहीं बनाया गया है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा का दिल्ली हिंसा के दौरान दिया गया भाषण एक बार फिर से विवादों में है। एक वायरल ऑडियो क्लिप के बाद दावा किया जा रहा है कि कपिल मिश्रा के उस भाषण को फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भी हिंसा को उकसाने वाला बताया है। जिसके बाद कपिल मिश्रा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि मार्क जकरबर्ग ने कपिल मिश्रा का नाम नहीं लिया था लेकिन उनके उस विवादित भाषण की लाइन का जिक्र मार्क जकरबर्ग ने किया और कहा ये भीड़ को उकसाने वाला था...इसलिए हमने उसको फेसबुक से हटा दिया। 

जकरबर्ग का फेसबुक टीम के साथ बैठक का ऑडियो क्लिप हुआ लीक 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक जकरबर्ग फेसबुक के कर्मचारियों की मीटिंग ले रहे थे। जिसमें तकरीबन सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे। इस बैठक में जकरबर्ग ने बता रहे थे कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के बयान के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया। जकरबर्ग ने कहा, बयान अमेरिका के शासन को मजबूत करने की तरफ इशारा करता था। 

जकरबर्ग ने बैठक में कहा कि, 'हिंसा को उकसाने वाले भाषणों के खिलाफ हमारी पॉलिसी है। दुनियाभर में ऐसे नेताओं के भाषणों के उदाहरण हैं जिनको हमने फेसबुक से हटाया है। भारत में भी ऐसे कई केस हुए। वहां किसी ने कहा था कि ''अगर पुलिस प्रदर्शनकारियों को नहीं हटाती है तो मेरे समर्थक जानते हैं कि सड़क को कैसे खाली करवाना है।'' जकरबर्ग ने यह बात कंपनी की इंटरनल मीटिंग में कही। जकरबर्ग ने कहा कि यह समर्थकों को भड़काने जैसा था इसलिए हमने इसे हटाया भी। इसी बैठक का ऑडियो क्लिप लीक हो गया है। हालांकि इस बैठक में जकरबर्ग ने किसी कपिल मिश्रा का नाम नहीं लिया था। 

जकरबर्ग ने कपिल मिश्रा के जिस वीडियो का जिक्र किया वह 23 फरवरी 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से पहले पोस्ट किया गया था। 

ट्विटर पर ट्रोल हुए कपिल मिश्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा, FB के जुकरबर्ग ने भाजपा के नेता कपिल मिश्रा से के भाषण का जिक्र हेट स्पीच के रूप में किया है। इस बीच एमएचए नियंत्रित दिल्ली पुलिस को अभी यह तय करना है कि क्या वह एक अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या नहीं।

इस खबर को शेयर करते हुए यूट्यूबर ध्रुव राठी ने कहा, कल अंध भक्त ट्विटर का बहिष्कार कर रहे थे, अब उन्हें फेसबुक का भी बहिष्कार करना शुरू कर देना चाहिए। लेकिन सच्चाई आपके सामने है। देखते हैं कि दिल्ली पुलिस के पास इस पर कार्रवाई करने के लिए हिम्मत है या नहीं?

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी रोहन गुप्ता ने तंजभरा ट्वीट किया, '' मोदी जी को लगा होगा ये मेरा नाम रोशन करेगा। हो सकता है इसके लिए इन्हें सम्मानित भी किया जाए।''

पत्रकार साक्षी जोशी ने लिखा, क्या ट्विटर इंडिया इसपर एक्शन लेगा।

कुणाल कामरा ने भी कपिल मिश्रा की आलोचना की है।

एक यूट्यूबर ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

क्या था कपिल मिश्रा का वो विवादित भाषण 

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा ने जाफराबाद में पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। कपिल मिश्रा ने कहा था, हम ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) के यहां रहने तक इंतजार करेंगे। अगर रास्ता साफ नहीं किया जाता है तो फिर आम आपकी (पुलिस) भी नहीं सुनेंगे। हम आपसे (पुलिस) यह अपील करते हैं कि ट्रंप के जाने तक जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा दें। अगर नहीं तो हमें गलियों में उतरना पड़ेगा। 

टॅग्स :कपिल मिश्रफेसबुकमार्क जुकेरबर्ग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, जानें पहली पोस्ट में उन्होंने क्या कहा

भारतआखिर क्यों पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक खाता बैन?, सपा ने भाजपा पर किया हमला, जानें वजह

क्राइम अलर्टKarnataka: फेसबुक लाइव आकर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: दीवार फांदकर आई मौत, घर के रखवाले को मार डाला, देखें वायरल वीडियो

विश्वतस्वीरें वहां बोलती हैं, जहां शब्द चुप हो जाते हैं

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर