लाइव न्यूज़ :

VIDEO: अमिताभ बच्चन की वजह से खत्म हो गया था कदर खान का करियर! 'सर जी' ना बोलने से शुरू हुआ था विवाद

By पल्लवी कुमारी | Published: January 02, 2019 6:01 PM

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Open in App

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता कादर खान का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।

कादर खान हिंदी फिल्मों के एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में तकरीबन हर फिल्मों में काम किया। कादर खान ने तकरीबन 300 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। बड़े पर्दे पर सबको हंसाने वाले कादर खान के करियर का डाउन फॉल भी आया था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कादर खान इंटरव्यू में बोलते नजर आ रहे हैं कि अभिताभ बच्चन की वजह से उनको बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम नहीं दिया गया। हालांकि ये वीडियो कब की है, इसका पता नहीं चल पाया है। 

कादर खान जो वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं...

"नहीं...नहीं सर वो बात ही कुछ और थी, लोगों ने आपको...अमित जी को मैं अमित बोलता था...अमित...अमित, किसी ने आकर मुझसे कहा, एक प्रोड्यूसर ने कहा, साउथ का, आप सर जी को मिला...मैंने कहा किस सर जी...अरे आप सर जी को नहीं जानते... the tall man...अमित जी आ रहे थे वहां से...मैंने कहा ये तो अमित है...सर जी कब से हो गया? अरे अरे we are call him sir ji...और लगभग सबने सर जी बोलना शुरु ही कर दिया था। तो मेरे मुंह से सर जी निकला नहीं। सर जी ना निकला तो मैं उस ग्रुप से निकल गया।( हंसते हुए कादर खान) ये एक ऐसी बात  है जो कि क्या कोई आदमी अपने दोस्त को...अपने भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? नामुकिन है...इसलिए शायद मेरा उनसे वो राबता नहीं रहा...इसलिए मैं 'खुदा गवाह' में नहीं रहा। गंगा-युमना सरस्वती मैंने आधी-आधी लिखी...कुछ फिल्में मैंने नहीं की...वो छोड़ दी।'' 

यहां देखें पूरी वीडियो 

कादर खान का परिचय

अभिनेता कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ था। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसमें राजेश खन्ना मुख्य किरदार निभा रहे थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों के लिए संवाद लिखे हैं। अभिनेता बनने से पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘‘जवानी दीवानी’’ के लिए संवाद लिख चुके थे।

पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्मों में काम किया। देसाई के साथ उन्होंने "धर्म वीर", "गंगा जमुना सरस्वती", "कुली", "देश प्रेम", "सुहाग", "परवरिश" और "अमर अकबर एंथनी" जैसी फिल्में कीं और मेहरा के साथ उन्होंने "ज्वालामुखी", "शराबी", "लावारिस", "मुकद्दर का सिकंदर" जैसी फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में उन्होंने गोविंदा के साथ कई हिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया।

खान के साथ "दो और दो पाँच", "मुकद्दर का सिकंदर", "मिस्टर नटवरलाल", "सुहाग", "कुली’’ और "शहंशाह "जैसी फिल्मों में काम करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्विटर पर अनुभवी अभिनेता की सलामती और स्वस्थ होने की कामना की।

टॅग्स :कादर खानअमिताभ बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीBachchan Family History Book: 100 साल का इतिहास!, बिग बी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर, जानें क्या है...

बॉलीवुड चुस्कीसलमान खान ने बर्थडे पार्टी में अभिषेक बच्चन को लगाया गले, इंटरनेट पर वायरल हो गया वीडियो, देखिए

भारतराम मंदिर उद्घाटन समारोह: बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सितारे भी लेंगे हिस्सा, अमिताभ, रजनीकांत समेत ये स्टार्स होंगे शामिल

बॉलीवुड चुस्कीबेटी श्वेता नंदा को अमिताभ बच्चन ने उपहार में दिया बंगला 'प्रतीक्षा', 50 करोड़ से ज्यादा है कीमत

भारतब्लॉग: डीपफेक के लिए सबको अपने गिरेबान में झांकना भी जरूरी!

ज़रा हटके अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीThe Legend of Hanuman Season 3: रिलीज हुई 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन-3, देखें इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर..

बॉलीवुड चुस्कीफिल्म '12th फेल' के प्रशंसक हुए अनुराग कश्यप, विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की जमकर तारीफ की

ज़रा हटकेViral Video: शख्स ने मुकेश अंबानी को कहा 'काका' तो अरबपति ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल

बॉलीवुड चुस्कीजावेद अख्तर बोले- 'हिंदी नहीं जानते नई पीढ़ी के अभिनेता, रोमन लिपि में हिंदी संवाद लिखना पड़ता है'

ज़रा हटकेJalandhar Hit-And-Run Video: जालंधर में बेखौफ ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, बैरिकेट देख SSI को कुचल कर हुआ फरार