बेटी श्वेता नंदा को अमिताभ बच्चन ने उपहार में दिया बंगला 'प्रतीक्षा', 50 करोड़ से ज्यादा है कीमत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 25, 2023 12:11 PM2023-11-25T12:11:16+5:302023-11-25T12:13:18+5:30

बंगले को स्थानांतरित करने का संपत्ति विलेख और उसका पंजीकरण इस महीने की शुरुआत में किया गया था। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने 50.7 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई।

Amitabh Bachchan gifts bungalow 'Prateeksha' to daughter Shweta Nanda, price is more than Rs 50 crores | बेटी श्वेता नंदा को अमिताभ बच्चन ने उपहार में दिया बंगला 'प्रतीक्षा', 50 करोड़ से ज्यादा है कीमत

(फाइल फोटो)

Highlights बेटी श्वेता नंदा को अमिताभ बच्चन ने उपहार में दिया बंगला 'प्रतीक्षा' 'प्रतीक्षा' के अलावा अमिताभ के पास मुंबई में दो और बंगले हैंयह प्लॉट लगभग 17,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन ने 50 करोड़ रुपये की कीमत वाला अपना जुहू स्थित बंगला, प्रतीक्षा, बेटी श्वेता नंदा को उपहार में दिया है। यह बंगला, मुंबई की ऐतिहासिक आवासीय संपत्तियों में से एक है।  यह प्लॉट लगभग 17,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। 

 टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार बंगले को स्थानांतरित करने का संपत्ति विलेख और उसका पंजीकरण इस महीने की शुरुआत में किया गया था। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने 50.7 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई। 

बता दें कि मुबंई में बच्चन परिवार की कई संपत्तियां हैं। हालांकि बच्चन परिवार के तीन बंगले प्रतीक्षा, जलसा और जनक काफी मशहूर हैं। बच्चन परिवार 1976 में प्रतीक्षा में रहने आया था।  परिवार ने शहर के आलीशान स्थानों में लक्जरी अपार्टमेंट और वाणिज्यिक कार्यालयों में भी निवेश किया है। 

अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले अपने एक ब्लॉग में बताया था कि उनके पिता, प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन ने इस बंगले का नाम प्रतीक्षा रखा था। 'प्रतीक्षा' को जिस प्लॉट पर बनाया गया है वह दो भाग में है। इसमें 9,585 वर्ग फीट का मालिकाना हक अमिताभ के पास जबकि  7,250 वर्ग फीट का मालिकाना हक पत्नी जया के पास है। साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी भी इसी बंगले से हुई थी। 

बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा 49 साल की हैं और उन्होंने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है।  उनके दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं। श्वेता और अमिताभ बच्चन के संबंध को पिता-पुत्री के बीच के रिश्ते के एक खूबसूरत उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। 

बता दें कि 'प्रतीक्षा' के अलावा अमिताभ के पास मुंबई में दो और बंगले हैं। अमिताभ अपने परिवार के साथ जलसा में रहते है। उनका तीसरा बंगला 'जनक' भी है, जिसका उपयोग ऑफिस के रूप में किया जाता है।

Web Title: Amitabh Bachchan gifts bungalow 'Prateeksha' to daughter Shweta Nanda, price is more than Rs 50 crores

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे