लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Ropeway Accident: फंसे पर्यटकों की खौफनाक दास्तां, प्यास से सूख रहा था कंठ, कई ने पेशाब पीकर बचाई जान...

By एस पी सिन्हा | Updated: April 12, 2022 17:06 IST

Jharkhand Ropeway Accident: टूरिस्ट बस के एजेंट को मोबाइल पर संपर्क किया. वह पहाड़ के नीचे हमलोगों की प्रतीक्षा कर रहा था. उसको पता था कि रोपवे की पुल्ली टूटी है. उसने इस बात को छिपा लिया. 

Open in App
ठळक मुद्देरोप-वे ट्रॉली पर बैठे बाबा बासुकीनाथ को याद करते रहे.भयावह दृश्य को अंधेरे व उजाले में 24 घंटे तक देखा. दूसरे दिन सूर्योदय होते हुए भी ट्रॉली से देखा.

देवघरः झारखंड के देवघर स्थित चित्रकुट पहाड़ के बीच रोप-वे ट्रॉली पर फंसे पर्यटकों की खौफनाक दास्तां सुनकर रोंगटे खडे़ हो जाते हैं. एक श्रद्धालु पर्यटक सौरभ ने बताया कि लगता था कि अब मर जायेंगे. लेकिन सेना ने हमें बचा लिया. ने बताया कि गर्मी से हालत खराब थी. प्यास से कंठ सूख रहा था. कई लोगों ने तो पेशाब पी कर अपनी जान बचाई.

उसने बताया कि दोपहर के 4:32 मिनट हो रहे थे. अपने माता-पिता व भतीजे के साथ रोपवे से नीचे उतरने के लिए केबिन में बैठा. वह 23 नंबर केबिन में था. उनके साथ उनका भतीजा देवान जयपाल में था. उससे एक केबिन आगे उनकी माता नमी दास, पिता विनय कुमार दास और ससुर सुरी दत बैठे थे. भूखे-प्यासे ट्रॉली पर 24 घंटे गुजारे.

ट्रॉली पर शाम से रात होते देखा. रात्रि में भय के बीच नींद नहीं आई. गर्मी से हालत खराब थी और प्यास से कंठ सूखता रहा. कोई चारा नहीं होने पर बाबा बासुकीनाथ को याद करते रहे. कई लोगों ने तो पेशाब पी कर अपनी जान बचाई. सौरभ बोलते हुए लब लड़खड़ा रहा था. वहीं, एक पर्यटक नीरज ने बताया रोपवे स्टार्ट हुई और तुरंत जोर जोर से झटके खाने लगा.

धड़ाम से आवाज हुई व रुक गया. पहाड़ पर पहुंचने ही वाले थे कि ऊपर में ट्रॉली हिलने लगी और ऐसा लगा मानों फेंका जायेंगे. उसने बताया कि उसने सबसे पहले अपने टूरिस्ट बस के एजेंट को मोबाइल पर संपर्क किया. वह पहाड़ के नीचे हमलोगों की प्रतीक्षा कर रहा था. उसको पता था कि रोपवे की पुल्ली टूटी है. उसने इस बात को छिपा लिया.

सांस थामे रोप-वे ट्रॉली पर बैठे बाबा बासुकीनाथ को याद करते रहे. 24 घंटे तक लगातार सांस थामे बाबा बासुकीनाथ को याद करते हुए चित्रकूट पहाड़ के बीच रोप-वे ट्रॉली पर बैठे रहे. कभी अन्य ट्रॉली में फंसे लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे, तो कोई पानी-पानी चिल्ला रहा था. इस भयावह दृश्य को अंधेरे व उजाले में 24 घंटे तक देखा. दूसरे दिन सूर्योदय होते हुए भी ट्रॉली से देखा.

लगातार मददगार का इंतजार करते रहे. इसी बीच कोई भी चिल्ला उठता कि बचाओ, पानी पिलाओ. मर जायेंगे. दोपहर साढे़ तीन बजे लगभग वायु सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा और सभी का रेस्क्यू करना शुरू किया. तब सांस में सांस आई. जवानों ने बहुत ही गंभीरता से सभी को सुरक्षित निकाला. बावजूद इसके एक युवक फिसलकर गिर गया और मौत हो गई.

उनके सामने इससे पहले सात लोगों की मौत हो गई थी. इन बातों की जानकारी मिलने पर सभी की हालत खराब थी. वहीं, कई लोगों ने कहा कि रोप-वे पर कभी नहीं जायेंगे. बाबा बासुकीनाथ की कृपा ने सभी को बचा लिया. कौशल्या देवी ने कहा कि इस तरह का इंज्वाय नहीं करूंगी. जान पर खेलकर मनोरंजन करना उचित नहीं है.

वहीं, गिरिडीह के रहने वाले गोविंद ने कहा कि रोपवे के बारे में काफी सुना था. सोचा इसका आनंद उठाएं. हम सातों लोग एक ही ट्राली में सवार हो गए. पहाड की चोटी पर घूमने के बाद नीचे आ रहे थे. कुछ दूर आए ही थे कि जोरदार आवाज हुई. ट्राली किसी चीज से टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हम सभी जख्मी हो गए.

जान हलक में अटक गई. रेस्क्यू कर सबको नीचे लाया गया इलाज के दौरान मां सुमंती देवी की मौत हो गई. हमारी पत्नी के जबडे और पैर में बहुत चोट लगी. जबकि बेटी रूपा कुमारी के पैर की हड्डी टूट गई. टूट पडेगा. अपनी मां को तो खो दिया. तो डेढ़ साल का बेटा आंनद की हालत चिंताजनक है. उसका पूरा जबड़ा टूट गया है. बेटे को भी चोट लगी है. कई पर्यटकों ने दिल दहला देने वाली दास्तां सुनाई है.

टॅग्स :झारखंडहेमंत सोरेनहाई कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो