बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। अपनी बेबाक टिप्पणियों के मशहूर स्वामी अक्सर ट्टिटर पर अपने समर्थकों को जवाब देने में इंतजार नहीं करते। बीजेपी सांसद के एक ट्वीट ने इशारों-इशारों में दिल्ली में किसे ज्यादा वोट मिल रहा है, यह बतला दिया है। आइये जानते हैं स्वामी ने क्या कहा
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुबह-सुबह ट्विटर पर बताया कि वह आज निजामुद्दीन के अपने पुराने आवासीय क्षेत्र में वोट देंगे। उनके ट्वीट पर अमरप्रीत सिंह उप्पल नाम के एक ट्विट हैंडल ने कृप्या झाड़ू (आप) को वोट दें। उसने लिखा, 'Please #Vote4Jhadu'। अपने हाजिरजवाबी के मशहूर स्वामी ने जवाब दिया, 'मेरे वोट के बिना भी झाड़ू को पर्याप्त वोट मिल रहे हैं। खासकर बजट में फेंकी गई गुगली के बाद से मुझे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहना है।'
शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत वोटिंग
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है और शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्रों के बाहर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस चुनाव में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली की 70 सीटों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे शुरु हुए मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 14.75 प्रतिशत मतदान हुआ।