ठळक मुद्देVIDEO: Parle-G के पैकेट पर Jetha-G, वीडियो देख लोट-पोट हुए फैंस...
Parle-G Ki Packet Par Jetha-G Video: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों की पहली पसंद है। ऐसे में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने किरदार से वायरल होते रहते हैं। ऐसे में एक आर्टिस्ट ने जेठालाल की तस्वीर Parle-G के पैकेट पर बनाई जो वायरल हो रही है। जेठालाल जी बिस्किट को देखकर उनके फैंस लोट-पोट हो गए हैं। 14 सेकंड की इस वीडियो ने जेठालाल फैंस का दिल जीत लिया है। वीडियो इंस्टाग्राम पर @alen_sahu_art नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।