लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल में एक गांव ऐसा भी है, जहां 18 अगस्त के मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, जानिए इस अनोखी दास्तां को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 19, 2022 21:19 IST

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के शिबनिबास गांव में 18 अगस्त को इसलिए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है क्योंकि आजादी के समय हुए बंटवारे में यह गांव पूर्वी पाकिस्तान यानी आज के बांग्लादेश में चला गया था। इस गांव के भारत में वापस शामिल होने की घोषणा 17 अगस्त को हुई। इस कारण गांव वाले 18 अगस्त को आजादी का दिन मनाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल के नदिया जिले का शिबनिबास गांव 18 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता है दरअसल 1947 में हुए बंटवारे में नादिया जिले का बड़ा हिस्सा पूर्वी पाकिस्तान में चला गया थालोगों ने बंटवारे का विरोध किया और 17 अगस्त को नादिया के हिस्से को वापस भारत में शामिल किया गया

कोलकाता: पूरे देश जब 15 अगस्त को देश की आजादी का जश्न मना रहा था तो पश्चिम बंगाल के नादिया जिले का एक गांव बेहद खामोशी से 18 अगस्त का इंतजार कर रहा था। अब आप सोच रहे होंगे कि आजादी का दिन तो 15 अगस्त है, फिर 18 अगस्त का क्या मसला है तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों बंगाल के नदिया जिले में स्थित शिबनिबास गांव के लोग 15 अगस्त को नहीं बल्कि 18 अगस्त को आजादी का जश्न मनाते हैं।

चूर्णी नदी के तट पर बसे शिबनिबास गांव में 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के पीछे एक गजब का किस्सा है। जी हां, इस गांव में 18 अगस्त को इसलिए तिरंगा फहराया जाता है क्योंकि साल 1947 में 15 अगस्त को जब पूरे देश आजादी का जश्न मना रहा था तो इस गांव के लोग अंग्रेजों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

समाचार वेबसाइट 'द ट्रेलीग्राफ' के अनुसार इस गांव के साथ हुआ यह कि अगस्त 1947 में जब अंग्रेज इस देश को छोड़कर जा रहे थे तो वो देश का दो टुकड़ों में बंटवारा भी कर रहे थे और भारत-पाकिस्तान को बनाने वाले सर रेडक्लिफ को नक्शे पर पेंसिल से लकीर खिंचकर इस देश की जनता के भाग्य का फैसला करना था। इस कारण पाकिस्तान से सटे पंजाब और बंगाल के नागरिकों में भारी दहशत थी कि सर रेडक्लिफ के एक निशान से वो इधर से उधर हो सकते हैं।

पूर्वी पाकिस्तान यानी आज के बांग्लादेश से बंगाल के बंटवारे के समय सर रेडक्लिफ ने नक्शे पर जो रेखा खिंची, उसमें नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों के बड़ा हिस्सा पूर्वी पाकिस्तान में चला गया। जबकि आज के बांग्लादेश के जेसोर और खुलना भारत के हिस्से में आ गये थे।

सर रेड क्लिफ के इस बंटवारे के खिलाफ नादिया जिले में विद्रोह हो गया और जनता अंग्रेजी शासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने लगी। नादिया जिले की जनता बहुसंख्यक हिंदू थी और वो भारत में रहना चाहती थी।

सर रेड क्लिफ द्वारा की गई नाइंसाफी की जानकारी फौरन वायसराय माउंटबेटन को दी गई। माउंटबेटन ने नादिया जिले की जनता की भावनाओं को समझते हुए फौरन आदेश दिया कि बंटवारे के नक्शे में तत्काल सुधार किया जाए। उसके बाद 17 अगस्त 1947 की शाम ऑल इंडिया रेडियो ने अपने न्यूज में प्रारित किया कि पूर्वी पाकिस्तान और भारत के बीच विवादित जिलों की अदला-बदली कर दी गई है। जिसके बाद अगले दिन यानी 18 अगस्त 1947 को शिबनिबास गांव के लोगों ने आजादी का जश्न मनाया।

हालांकि साल 1991 तक शिबनिबास गांव के लोगों को इस बात ख्याल नहीं था लेकिन गांव के ही अंजन सुकुल ने तय किया कि वो अपने गांव में 18 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। लेकिन चूंकि तिरंगा फहराने के लिए केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को ही अनुमति होती है। लिहाजा अंजन सुकुल ने 18 अगस्त को ध्वजारोहरण के लिए बाकायदा सूचना और प्रसारण मंत्रालय से अनुमति पत्र प्राप्त किया और 18 अगस्त 1991 से अब तक लगातार शिबनिबास में 'स्वतंत्रता दिवस' मनाया जा रहा है।

टॅग्स :स्वतंत्रता दिवसपश्चिम बंगालबांग्लादेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो