लाइव न्यूज़ :

जब इकबाल बानो ने फैज की नज्म 'हम देखेंगे' साड़ी पहन गाया था, पाकिस्तान की सियासत को हिलाने वाली गायिका जानें क्यों है चर्चा में

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 3, 2020 11:39 IST

इकबाल बानो का जन्म 27 अगस्त, 1935 को दिल्ली में हुआ था। साल 1952 में इकबाल बानो पाकिस्तान चली गई थीं। इकबाल बानो पाकिस्तान की बेहद सम्मानित गायिका थीं।

Open in App
ठळक मुद्देइकबाल बानो ने 1980 के दशक में मंच से फैज के कई नज्म गाए थे लेकिन 'हम देखेंगे, लाजिम है कि हम भी देखेंगे' के गाने पर सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया मिली थी।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर( IIT Kanpur) में सीएए विरोध को लेकर इकबाल बानो चर्चा में आ गई हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर( IIT Kanpur) में सीएए (CAA) के विरोध में मशहूर शायर फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' गाए जाने को लेकर विवाद बना हुआ है। इस विवाद के बाद कई लोग मशहूर शायर फैज अहमद फैज को हिंदू विरोधी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर दो मत बन गए हैं। फैज अहमद फैज के अलावा इस विवाद में एक और नाम चर्चा में आ गया है और वह नाम है-  इकबाल बानो का। इकबाल बानो पाकिस्तान की मशहूर गायिका थीं। अब सवाल उठता है किआखिर फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' के साथ इकबाल बानो का क्या संबंध है। इकबाल बानो ने फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' को 1980 के दशक में पाकिस्तान में 50,000 व्यक्तियों की भीड़ के सामने गाया था। जिसके बाद से फैज की यह नज्म मशहूर हो गई थी। कई लोगों को इस बात का भ्रम भी हो गया था कि यह नज्म इकबाल बानो का ही है। लेकिन बाद में धीरे-धीरे इस बात से पर्दा उठा। 

इकबाल बानो ने फैज की मशहूर नज्म, 'हम देखेंगे, लाजिम है कि हम भी देखेंगे' को 1980 के दशक में लाहौर के अलहमरा ऑडिटोरियम में गाया था। जब मंच पर इकबाल बानो जा रहीं थीं तो उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। उस वक्त पाकिस्तान में साड़ी पहनने का मतलब था पाकिस्तान की हुकूमत की खिलाफत करना। उस वक्त पाकिस्तान में तत्कालीन जनरल ज़िया-उल-हक तख्त पर बैठे थे। उन्होंने साड़ी पर प्रतिबंध लगवाया था। वह पाकिस्तान का इस्लामीकरण कर रहे थे। उननका मानना था कि साड़ी हिंदू महिलाएं ही पहनती हैं। 

इकबाल बानो ने मंच से फैज के कई नज्म गाए थे लेकिन  'हम देखेंगे, लाजिम है कि हम भी देखेंगे' के गाने पर सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया मिली थी। पूरा ऑडिटोरियम उनके साथ गाना शुरू कर देता था। इकबाल बानो के गाने का ऑडियो वर्जन यूट्यूब पर मौजूद है। उस वक्त इकबाल बानो के प्रदर्शन की लाइव रिकॉर्डिंग पाकिस्तान से बाहर भी भेजी गई थी। 

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इकबाल बानो ने जब कॉन्सर्ट खत्म कर दिया था लेकिन दर्शकों ने उसे छोड़ देने से इनकार कर दिया था। वीडियो को गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया गया था। 

इकबाल बानो के गायन की कई प्रतियां जब्त  कर नष्ट कर दी गई थी। लेकिन इकबाल बानो के चाचा ने उनकी एक कॉपी को बचाने में सफल रहे। जिसे उन्होंने उन दोस्तों को सौंप दिया था, जो इसे दुबई लेकर गए थे। जहां इसकी कॉपी की जाती थी और व्यापक रूप से वितरित की गई। पाकिस्तान की हुकूमत की खिलाफत के लिए इकबाल बानो के पीछे जासूस लगाए गए थे। 

इकबाल बानो को लोग आज फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' के विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोग याद कर रहे हैं। देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

इकबाल बानो का परिचय 

इकबाल बानो का जन्म 27 अगस्त, 1935 को दिल्ली में हुआ था। साल 1952 में इकबाल बानो पाकिस्तान चली गई थीं। इकबाल बानो पाकिस्तान की बेहद सम्मानित गायिका थीं। 1974 में उन्हें पाकिस्तान का प्रतिष्ठित अवॉर्ड ‘प्राइड ऑफ परफॉरमेंस’ (तमगा-ए-हुस्न-ए-कारकर्दगी) से सम्मानित किया गया था। ये कला और साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है। 21 अप्रैल  2009 के दिन 74 वर्षीय इकबाल बानो का निधन हो गया था। 

IIT कानपुर और फैज अहमद फैज के विवाद के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टॅग्स :फ़ैज़ अहमद फ़ैज़कैब प्रोटेस्टपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

ज़रा हटके अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई