लाइव न्यूज़ :

इधर ट्विन टावर जमीन में मिला, उधर ट्विटर पर आ गई मीम्स की बाढ़

By भाषा | Updated: August 28, 2022 19:22 IST

नोएडा में सुपरटेक का ट्विन टावर जैसे ही जमीन से मिला, वहां पर धूल का एक बहुत बड़ा गुबार उठा। वहीं दूसरी ओर सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसे लेकर मजेदार टिप्पणियों और मीम्स की भी बाढ़ आ गई।

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोएडा स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर रविवार दोपहर धराशायी कर दिये गयेटावरों के गिरने से धूल का गुबार उठा और ट्विटर पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गईट्विटर यूजर्स ने सुपरटेक के दोनों टावरों के गिरने पर गम और खुशी की मिलजुली प्रतिक्रिया दी है

नोएडा:सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार दोपहर धराशायी कर दिया गया। जब दोनों टावर जमीन में मिले तो वहां पर धूल का एक बहुत बड़ा गुबार उठा वहीं दूसरी ओर सोशल प्लेफर्म ट्विटर पर मजेदार टिप्पणियों और मीम्स की बाढ़ आ गई। 

कुछ ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट किया कि ‘‘भ्रष्टाचार का टावर’’ जमींदोज हुआ, वहीं कुछ अन्य ने कहा कि अभूतपूर्व घटना की मीडिया की कवरेज ऐसी थी ‘‘जैसे कि इसरो गगनयान को चंद्रमा पर भेज रहा हो।’’ 

लगभग 100 मीटर ऊंचे अवैध रूप से निर्मित 32 मंजिला एपेक्स और 29 मंजिला सेयेन टावरों को हाई-टेक इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल करके धराशायी किया गया। दोनों टावर को गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। देश भर के लोग इस टावर को गिराने की घटना को देखने के लिए दोपहर से ही अपने टीवी से चिपके हुए थे और अपराह्न 2:30 बजे से थोड़ा पहले ट्विन टावर को गिरा दिया गया।

ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंचा ढांचा था। ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने दोनों टावर गिराने की घटना पर कई तरह की भावनाओं के साथ प्रतिक्रिया जतायी। इसमें खुशी, मनोरंजन, हास्य, व्यंग्य शामिल था जबकि कुछ ने यह भी सवाल किया कि क्या ध्वस्तीकरण को अंजाम देना वास्तव में आवश्यक था और क्या इसे मानवीय अथवा अन्य लोक कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता था। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘‘हो गया और मिट्टी में मिल गया।’’ आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में कैमरे लगाए गए थे। इनमें मीडिया घरानों के सदस्यों द्वारा लगाये गए कैमरे भी शामिल हैं। 

वहीं जमीन पर भी कई लोग ध्वस्तीकरण देखने के लिए सुरक्षित दूरी पर खड़े थे। वहीं मौके पर गुब्बारे बेचने वाले और खोमचों पर खाने-पीने की चीजें बेचने वाले भी मौजूद थे। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘‘सुपरटेक का टावर ऑफ करप्शन ध्वस्त।’’ 

नोएडा के कुछ निवासियों ने इस घटना को अपनी बालकनी से सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया। ट्विटर पर इसे लाइव स्ट्रीम करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘‘ट्विन टावर अब इतिहास बन गया ।’’ इसके साथ ही टावर गिराने की घटना पर कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने मीम्स की झड़ी लगा दी। कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इस घटना को अपने तरीके से समझाने के लिए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध संवाद और तस्वीरों का भी उपयोग किया। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए एक ने मीम को साझा करते ट्वीट किया और लिखा, ‘‘ट्विन टावर के लिए उत्साह का स्तर मैच की तुलना में बहुत अधिक था।’’

टॅग्स :Supertech Ltdनॉएडासुप्रीम कोर्टsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो