ठळक मुद्देVIDEO: देवर-भाभी की लापरवाही, धमाके में 8 फ्लैट तबाह, देखें वीडियो
Bhabhi Devar Attempt To Make Reel By Releasing LPG In Air: ग्वालियर में रील बनाने के चक्कर में देवर-भाभी ने बड़ी लापरवाही कर डाली। जिसके कारण 8 फ्लैट्स जलकर खाक हो गए, देवर-भाभी दोनों रील बनाने के लिए एलपीजी गैस को हवा में छोड़कर वीडियो शूट कर रहे थे। तभी भयंकर विस्फोट हो गया और 8 फ्लैट्स जलकर खाक हो गए। घटना शहर के भिंड रोड स्थित 'द लेगेसी प्लाजा' नाम की बिल्डिंग की बताई जा रही है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है की रील बनाने के लिए धुआं दिखाना था और जैसे ही लाइट ऑन की तो बड़ा धमाका हो गया।