फ़िल्मों पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को कम कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मनोरंजन जगत के चर्चित शख्सियतों की मुलाकात सोशल मीडिया पर विवादों से घिर गयी है। अभिनेता अक्षय कुमार ने जब मंगलवार (18 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की तो अभिनेत्री दिया मिर्जा ने उनके ट्वीट को शेयर करते हुए पूछा कि इस बैठक में कोई महिला क्यों नहीं है? दिया मिर्जा के बाद अभिनेत्री संध्या मृदुल ने भी यही सवाल दोहराया।
एक वरिष्ठ महिला पत्रकार ने पीएम मोदी से बॉलीवुड हस्तियों की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा है कि "यह बिना हिरोइन वाली फिल्म है...।" पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन, करण जौहर, राकेश रोशन, रितेश सिधवानी, भूषण कुमार, सिद्धार्थ रॉय कपूर और केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के चेयरपर्सन प्रसून जोशी मौजूद थे।
अक्षय कुमार ने मंगलवार (18 दिसंबर) को पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, "माननीय प्रधानमंत्री का हमें समय देकर हमारी इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं को सुनने और उनपर सकारात्मक नजरिये से विचार करने का आश्वासन देने के लिए आभार।"
संध्या मृदुल ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "ग्रेट, जाहिर है, हम औरतों के पास डिस्कस करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।"
अभी तक अक्षय कुमार ने दिया मिर्जा या संध्या मृदुल के ट्वीट का जवाब नहीं दिया है। अक्षय कुमार की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना भी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो पहले कई बार अपने पति अक्षय का बचाव कर चुकी हैं। इस मामले में अभी तक उन्होंने भी कोई ट्वीट नहीं किया है।