जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों के हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाये हुये है। पाकिस्तान आये दिन कोई-न-कोई ऐसा बयान देते रहता है। ताजा उदारहण भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का है। अब्दुल बासित ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करने को लेकर चर्छा में आये। अब्दुल बासित ने सोमवार (2 सितम्बर) को पोर्न स्टार की तस्वीर को रिट्वीट करते हुये उसे कश्मीरियों पर अत्याचार का नाम दिया। तस्वीर को ट्वीट कर लिखा- कश्मीरी युवक पैलेट गन से घायल हो गया है।
अब्दुल बासित ने एक फेक तस्वीर को रिट्वीट कर दिया था। ट्विटर पर एक यूजर ने एडल्ट स्टार की तस्वीर शेयर करते हुये लिखा- ये कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले यूसुफ हैं। पैलेट गन की वजह से इसकी आंखों की रोशनी चली गई है। कृपया सोशल मीडिया पर आप लोग इसके लिए आवाज उठाए। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर में दिख रहा सीन भी किसी एडल्ट फिल्म का ही है।
ट्वीट के विवादों में आने के बाद अब्दुल बासित ने इसे ट्विटर से डिलीट कर दिया था। अब्दुल बासित के इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर कर लोग ट्विटर पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अब्दुल बासित अपने किसी बयान या ट्वीट को लेकर चर्चा में आये हो। अब्दुल बासित ने ही हाल ही में बयान दिया था कि 2016 में आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद उन्होंने प्रख्यात सोशलाइट-कॉलमनिस्ट शोभा डे से जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह के पक्ष में वकालत करवाई थी। बाद में शोभा डे ने अब्दुल बासित के इस बयान का गलत बताया था।