लखनऊ : राम मंदिर ट्रस्ट पर मंदिर के लिए जमीन खरीद में कथित घोटाले का आरोप लगा है । यह आरोप आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया । उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रुपए में बिकी हुई जमीन को 18.5 करोड़ में खरीदा गया । इस मामले ने अब काफी तूल पकड़ लिया है । अब इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्रस्ट पर तंज कसा है ।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ' राम मंदिर के 16 करोड़ खा गए ? आज तो रविवार है आज मीडिया को कहां फुर्सत होगी । बाकी सोशल मीडिया पर जो लिखेगा उसके ऊपर मुकदमा ही कर दिया जाएगा । जय श्री राम..।' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ' मुंह में राम जेब में चंदा, चंपत होगा अब यह बंदा ।'वहीं ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि हमें इन आरोपो की कोई पहवाह नहीं है ।
आपको बता दें कि सूर्य प्रताप सिंह केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों की अक्सर आलोचना करते नजर आते हैं। कोरोना की दूसरी लहर में उन्नाव में गंगा में तैरती लाशों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था । इस मामले में उनके खिलाफ यूपी पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी और पूछताछ के लिए बुलाया था ।