ठळक मुद्देVIDEO: मछली ने दांतों से काटा मेटल कैन, आंखों पर यकीन करना मुश्किल, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मछली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक शख्स के हाथ में मछली है जिसके दांत बेहद लंबे और नुकीले हैं। शख्स मछली के मुंह में मेटल के कैन को डालता है जिसके बाद मछली उसे एक बार में ही काट देती है मानों को मोम का टुकड़ा हो। मछली का ये खतरनाक कारनामा देख यूजर्स हैरान है, सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @glob.fishing नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है।