हरियाणा में जननायक जनता पार्टी पूरे जोश में नजर आ रही है। पार्टी को अब तक के नतीजों में 11 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिलती नहीं दिख रही है। इस चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने कमाल किया है और खुद दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनते दिख रहे हैं। दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनको कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपने खेमे में बुलाने के लिए ऑफर दे रही है। खैर काउंटिंग के बाद नतीजे किसी के भी पक्ष में हो लेकिन दुष्यंत चौटाला का किंगमेकर बनना लगभत तय है। दुष्यंत चौटाला ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ हर लोग दुष्यंत चौटाला की तारीफ कर रहे हैं।
इस हैशटैग के साथ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि क्या हरियाणा की चाभी दुष्यंत चौटाला के पास है। जाटों ने प्रतिशोध के साथ वापसी की है।
वहीं एक वैरीफाइड यूजर अमन वर्मा ने लिखा है, SUV में एक मुस्कुराता हुआ आदमी सीएम निवास के सामने मीडिया-व्यक्तियों से कहने के लिए रुक गया - "दुष्यंत चौटाला सीएम बन रहे हैं ... वाहन चले जाओ''