CAA:कांग्रेस महिला कार्यकर्ता सदफ जफर की रिहाई की उठी मांग, गिरफ्तारी के बाद प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 2, 2020 11:38 IST2020-01-02T11:38:49+5:302020-01-02T11:38:49+5:30
सदफ जफर की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारी महिला कार्यकर्ता सदफ जफर पुलिस को बता रही थीं कि उपद्रवियों को पकड़ो और उन्हें यूपी पुलिस ने बुरी तरह से मारा पीटा व गिरफ्तार कर लिया। वह दो छोटे-छोटे बच्चों की मां हैं। ये सरासर ज्यादती है। इस तरह का दमन एकदम नहीं चलेगा।'

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता सदफ जफर (फाइल फोटो)
ट्विटर पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता सदफ जफर के रिहाई के लिए हैशटैग #FreeSadaf ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंज के साथ कांग्रेस नेता से लेकर बॉलीवुड के कई कलाकार महिला कार्यकर्ता कि रिहाई की मांग कर रहे हैं। 19 दिसंबर 2019 को लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़की हिंसा के आरोप में सदफ जफर को गिरफ्तार किया गया था। जिसको लेकर प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की पुलिस और योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
कांग्रेस नेता ओर प्रवक्ता संजय झा ने हैशटैग #FreeSadaf के साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करने की अपील की है। उ उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर लिखा है, मैं सभी से #FreeSadaf आंदोलन का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि यह कल किसी के साथ भी हो सकता है।
I request everyone to support the movement to #FreeSadaf as it could be anyone tomorrow.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) January 2, 2020
Please share, RT as what is happening is wrong.
वहीं एक अन्य ट्वीट में संजय झा ने लिखा, अहिंसक गांधीवादी विरोध कब से अपराध बन गया ??? सदफ जफर को रिहा कीजिए
क्योंकि उनको जेल में रखना लोकतंत्र का मजाक बनाना है।
Since when did non-violent Gandhian protest become a crime??? #FreeSadaf because her continued imprisonment is a mockery of democracy. https://t.co/5R1bX57v5n
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) January 2, 2020
पत्रकार और लेखक सबा नक़वी ने लिखा है, #FreeSadaf हैशटैग को ट्विटर पर ट्रेंड बनाए।
#FreeSadaf whose bail plea comes up I high court...make this a Twitter trend friends. Pls retweet and share..
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) January 2, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता सलमान अनीस सोज ने लिखा है, सदफ के साथ जो भी हो रहा है वह खत्म होना चाहिए। यूपी पुलिस का उनके साथ अमानवीय बर्ताव बंद होना चाहिए।
Sadaf Jafar’s incarceration must end.
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) January 2, 2020
imhumane treatment of Sadaf and so many others in UP must end.
Reports of children being tortured and sexually assaulted while in police custody must be independently investigated.
Stop this shame!#FreeSadafpic.twitter.com/128ZjijQ5w
बॉलीवुड निर्मात-निर्देशक महेश भट्ट ने लिखा, अगर आप दिमाग डांवाडोल हो और डर ने आपको नपुंसक बना दिया है तो इसमें कोई फर्क नहीं है कि आप किस सरकार के अंदर हैं और कैसे रह रहे हैं आप तब कोई नागरिक नहीं बल्कि एक चीज होते हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बिना सभी नि: शुल्क संस्थान के बाहरी रूपों और संरचना सब एक दिखावा मात्र है।
If the mind is shackled or made impotent through fear, it makes no difference under what form of government you live, u are a subject & not a citizen . Without liberty of speech, all of the outward forms and structures of free institutions are a sham, a pretense. #FreeSadaf
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) January 2, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, लोकतंत्र को जिंदा रहने दीजिए।
India speaks !!!! #FreeSadaf let democracy Live ! https://t.co/3mPK9XfqS0
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) January 2, 2020
जानें कौन हैं कांग्रेस महिला कार्यकर्ता सदफ जफर और क्या-क्या यूपी पुलिस ने CAA को लेकर लगाए हैं आरोप
बता दें कि 19 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। जिसमें यूपी पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी 200 लोगों में कांग्रेस महिला कार्यकर्ता सदफ जफर भी शामिल थीं। सदफ जफर पर दंगा भड़काने, पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने समेत 18 धाराएं लगी हैं।
सदफ जफर के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने सदफ के हाथ और पैरों पर लाठी से मारा है। उनके पेज पर लात से मारा गया है, जिसकी वजह से उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी थी। सदफ जफर कांग्रेस की मीडिया प्रवक्ता भी हैं।
प्रियंका गांधी ने सदफ जफर को लेकर यूपी पुलिस और योगी सरकार पर साधा निशाना
सदफ जफर की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारी महिला कार्यकर्ता सदफ जफर पुलिस को बता रही थीं कि उपद्रवियों को पकड़ो और उन्हें यूपी पुलिस ने बुरी तरह से मारा पीटा व गिरफ्तार कर लिया। वह दो छोटे-छोटे बच्चों की मां हैं। ये सरासर ज्यादती है। इस तरह का दमन एकदम नहीं चलेगा।''
हमारी महिला कार्यकर्ता सदफ ज़फ़र पुलिस को बता रही थीं कि उपद्रवियों को पकड़ो और उन्हें यूपी पुलिस ने बुरी तरह से मारा पीटा व गिरफ्तार कर लिया। वह दो छोटे-छोटे बच्चों की मां हैं। ये सरासर ज्यादती है। इस तरह का दमन एकदम नहीं चलेगा।https://t.co/ydS8uYuosM
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 22, 2019
अगला ट्वीट प्रियंका गांधी ने 30 दिसंबर को किया। जब वह सदफ जफर से मिलने गईं थी। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''उप्र सरकार ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस की कार्यकर्ता सदफ जफर साफ-साफ वीडियो में पुलिस से हिंसा फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही हैं। पुलिस ने सदफ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जेल में डाल दिया है।''
उप्र सरकार ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस की कार्यकर्ता सदफ जफर साफ-साफ वीडियो में पुलिस से हिंसा फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही हैं। पुलिस ने सदफ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जेल में डाल दिया है। pic.twitter.com/YRCdfaWpiu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 29, 2019
देखें अन्य लोगों की प्रतिक्रिया
Sadaf Jafar, campaigner against new nationalist citizenship law, was arrested two weeks ago.
— Rukshmanii kumari (@KumariRukshmani) January 2, 2020
“She was beaten up badly. they kicked her in the stomach, hit her with a baton,” “She had internal bleeding.”#FreeSadafhttps://t.co/sTzaoPZbFQ
Activist and actor #sadafjafar is in jail in Lucknow.. not clear why! Her friends #DeepakKabir is also in jail because he went to enquire after her.. #FreeSadaf#FreeDeepak and make UP police accountable for its excesses!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 2, 2020
Sadaf Jafar, a teacher & brave congresswoman has been jailed for 12 days by UP Police
— Srivatsa (@srivatsayb) January 2, 2020
She was the only woman arrested in Lucknow
She was beaten by cops & has internal injuries
Her 'fault' was a video on FB highlighting police inaction!#FreeSadafhttps://t.co/CX4hGVqk4K
As we continue to peacefully challange the unconstitutional #CAA we request the hon CM @myogiadityanath& his @dgpup to immediately free one of the volunteers .Sadaf Jaffer ! The @Uppolice has no business keeping her in jail . To protest was her right & we request #FreeSadaf
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) January 2, 2020
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर तंज कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पिछले महीने देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में दर्जन लोगों की मौत हो गई है। विपक्ष का कहना है कि नागरिकता कानून को लाकर सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है।