कोरोना वायरस का कहर चीन में जारी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है। सोमवार (2 मार्च) को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि चीन के हुबेई प्रांत में 42 और लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से चीन में सबसे ज्यादा मौत हुबेई प्रांत में ही हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका वुहान, हुबेई प्रांत की राजधानी है। चीन के डॉक्टर लोगों को बचाने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं। वुहान के डॉक्टर, कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी दिन-रात लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।
रविवार (1 मार्च) को पीपुल्स डेली चाइना ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें वुहान के अस्पताल के बाहर फुर्सत के क्षणों में नर्स और पुलिस ऑफिसर साथ-साथ डांस कर रहे हैं।
May I have the pleasure of dancing with you? A nurse and a police officer in protective suits dance a waltz to relax for a moment in front of a hospital in Wuhan. pic.twitter.com/k68gvMkM01— People's Daily, China (@PDChina) February 28, 2020
इससे पहले भी पीपुल्स डेली चाइना ने मंगलवार (25 फरवरी) को एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में कोरोना वायरस से पीड़ित छह लोगों के सफल इलाज के बाद दो मेडिकल कर्मचारी अस्पताल के बाहर डांस कर रहे हैं।
चीन के बाद ईरान में हुई सबसे ज्यादा मौत
चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है।
देश मामले मौत
चीन 79,824 2870 से ज्यादाहांगकांग 94 2मकाऊ 10दक्षिण कोरिया 3736 20जापान 961 12इटली 1576 34ईरान 978 54सिंगापुर 106 अमेरिका 72 1कुवैत 45थाईलैंड 42 1बहरीन 38 ताइवान 40 1ऑस्ट्रेलिया 23 1मलेशिया 29 जर्मनी 66 फ्रांस 100 2स्पेन 71वियतनाम 16ब्रिटेन 23संयुक्त अरब अमीरात 21कनाडा 20इराक 19रूस 05स्विट्जरलैंड 10ओमान 6फिलीपीन 3 1 मौतभारत 3क्रोएशिया 7इजरायल 5लेबनान 7पाकिस्तान 4फिनलैंड 5ऑस्ट्रिया 5स्वीडन 12मिस्त्र 1अल्जीरिया 1अफगानिस्तान 1नार्थ मैकेडोनिया 1जार्जिया 2एस्टोनिया 1बेल्जियम 2नीदरलैंड 1रोमानिया 3 नेपाल 1श्रीलंका 1कंबोडिया 1नार्वे 2डेनमार्क 2ब्राजील 1नाइजीरिया 1अजरबैजान 1मोनाको 1कतर 1बेलारूस 1यूनान 7