China President Xi Jinping:चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक सच्चाई क्या है यह मालूम नहीं चल सका है।
कई चीनीसोशल मीडिया हैंडल ने कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठों द्वारा उन्हें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रमुख के पद से हटाने के बाद शी को नजरबंद कर दिया गया है। चीनी सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि बीजिंग पर अब सैन्य (पीएलए) कब्जा हो चुका है।
कुछ अपुष्ट रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा कि 16 सितंबर को शी के एससीओ समिट से लौटने के बाद उन्हें हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था और संभवत: वर्तमान में उन्हें नजरबंद किया गया है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर को अफवाह बता रहे हैं।