चीन में एक वफादार कुत्ते की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस कुत्ते की कहानी देखकर आपके आंसू निकल सकते हैं। यह कुत्ता उत्तरी चीन की सड़कों पर अपने मालिक का इंतजार कर रहा है। दरअसल, यह कुत्ता 80 दिनों से अपने मालिक का इंतजार कर रहा। दिल छू लेने वाली बात यह है कि वह कुत्ता जिस जगह अपने मालिक का इंतजार कर रहा है उसकी मौत भी उसी जगह हुई थी। चीन की सिना वेबो माइक्रोब्लॉग पर 1.4 मिलियन बार देखा गया है।
बीबीसी ने के मुताबिक 21 अगस्त को एक कार दुर्घटना में कुत्ते के मालिक की मौत हो गई थी। इसके बाद से कुत्ता हर दिन उसी सड़क पर रोजना देखा गया। मंगोलिया के होहोत के सड़क पर इंतजार कर रहे इस कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया है।