सोशल मीडिया पर आय दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कुछ चीजों को देखकर हैरानी भी होती है वही कुछ को देख कर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो आज कल वायरल हो रहा है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में क्या है जो इसके वायरल होने की वज़ह बन गया है।दरअसल वीडियो में दूल्हा दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला की जगह मास्क पहना रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार लाइन में लिखी कि जयमाला की जगह मास्क माला। दरअसल वीडियो में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं। वो दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाने की जगह मास्क पहना रहे हैं। वैसे तो ये वीडियो देखने में काफी मजेदार लग रहा है, लेकिन कहीं न कहीं इस वीडियो से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश भी दिया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसके मजे ले रहे हैं। वीडियो भले ही मजाकिया हो लेकिन इसमे Covid-19 को लेकर जागरुकता का संदेश भी छिपा है। वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।