भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसा है। बीजेपी नेता का यह बयान इमरान खान और राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ दिए बयान के बाद आया है। कपिल मिश्रा इमरान खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''सुबह राहुल गांधी, शाम को इमरान खान, RSS के खिलाफ ट्वीट भी एकदम जुगलबंदी में कर रहे हैं दोनों। खान साहब बस रोने ही वाले हैं। देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं-कहीं ये विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं।
इमरान खान ने RSS को लेकर क्या किया ट्वीट
कपिल मिश्रा इमरान खान के जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, "आरएसएस के कारण मुसलमानों का नरसंहार हो उससे पहले अंतरराष्ट्रीय जगत को जग जाना चाहिए। मुसलमानों के नरसंहार के सामने दुनिया के दूसरे नरसंहार बहुत छोटे साबित होंगे। किसी धर्म विशेष से नफरत के आधार पर जब कभी भी हिटलर के ब्राउन शर्ट्स या आरएसएस जैसे मिलिशिया संगठन बनते हैं, उनका अंत हमेशा नरसंहार पर होता है।" इमरान खान ने यह ट्वीट सुचित्र विजयन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है।
राहुल गांधी ने RSS को लेकर क्या किया ट्वीट
देश में ''हिरासत केंद्र'' नहीं होने से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (26 दिसंबर) को उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ''आरएसएस के प्रधानमंत्री'' भारत माता से झूठ बोलते हैं। असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ''आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं ।''
दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि देश में ‘‘हिरासत केंद्र’’ को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें सरासर झूठ हैं। कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक असम में हिरासत केंद्र मौजूद है।