नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रही एक महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में महिला को मेट्रो में बिकनी पहने हुए यात्रा करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में ट्विटर पर महिला के कपड़ों को लेकर बहस छिड़ गई है। मेट्रो में यात्रा करते समय अब तक अज्ञात महिला को एक छोटी बिकनी ब्रा और और मिनी स्कर्ट पहने देखा जा सकता है।
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही थी या नहीं। इससे पहले भी एक महिला की बिकनी पहने हुए मेट्रो से यात्रा करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहाँ कुछ लोग उसके पहनावे को लेकर आपत्ति जता रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि ये उसकी निजता के साथ खिलवाड़ है।