ठळक मुद्देBarabanki News: अनोखी बारात देखने उमड़ पड़ी भीड़Viral Video of Barat: बाराबंकी की अनोखी बारात, वीडियो वायरल
Barabanki Viral Video of Barat: शादियों का सीजन शुरू है ऐसे में अनोखी बारात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ये घटना बाराबंकी की है इस समय बरसात की वजह से सरयू नदी उफान पर है।
जलस्तर बढ़ने से कई गांव में बाढ़ जैसे हालत हैं ऐसे में राघव राम नाम का दूल्हा अपनी शादी की बारात नावं पर लेकर निकल पड़ा, राघव की बारात को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई, गाजे-बाजे के साथ दूल्हा नावं पर बारात लेकर पहुंचा।
ये मामला बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, नेपाल से पानी छोड़े जाने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, ऐसे में दूल्हे का ये कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने भी नावं पर बारात देखी वो उसकी तारीफ करता दिखा।