ठळक मुद्देVIDEO: शादी में घोड़े पर अत्याचार, सिगरेट पिलाई, पुशअप लगाए, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Animal Cruelty Tortured a Horse: शादी में दूल्हा घोड़े पर सवार होता है और दूल्हे का शादियों में अलग ही महत्त्व है। लेकिन वायरल वीडियो को देखकर लोग बहुत गुस्से में हैं क्यों की इसमें कुछ लोग घोड़े को जमीन पर गिराकर उसे जबरदस्ती सिगरेट पिलाते नजर आ रहे हैं और वो लोग वहीं नहीं रुकते हैं। उनमें एक एक शख्स घोड़े के ऊपर चढ़ जाता है और पुश-अप लगाने लगता है। बेचारा घोडा जमीन पर असहाय सा पड़ा रहता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वायरल वीडियोइंस्टाग्राम पर @streetdogsofbombay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।