ठळक मुद्देVIDEO: 10 साल बाद मिला खोया बेटा, भावुक होकर रोने लगी मां, देखें वायरल वीडियो
UP Banda: बांदा पुलिस की कोशिशों ने एक परिवार की सूनी ज़िंदगी में फिर से खुशियों के रंग भर दिए। अमावस्या मेले की भीड़ में 6 साल की उम्र में मां से बिछड़ा बच्चा पूरे 10 साल बाद अपनी मां से मिल सका। बेटे के मिलने की खबर मिलते ही मां गुजरात से बिना टिकट ट्रेन पकड़कर बांदा पहुंच गई। जैसे ही मां ने अपने लाल को सीने से लगाया, वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। सालों से बेटे की आस लगाए बैठी मां ने इस चमत्कार जैसे मिलन के लिए पुलिस कप्तान और उनकी पूरी टीम का दिल से आभार जताया।