कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म शिकारा रिलीज हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म शिकारा को देखने पहुंचे। फिल्म देखने के दौरान आडवाणी भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू छलक आया। उनका यह वीडियो वायरल हो गया।
आडवाणी के वायरल वीडियो पर कई लोगों ने अपनी राय रखी है। वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने ट्वीट किया, "मार्मिक, विधु विनोद चोपड़ा की शिकारा देखकर आडवाणी के आंसू छलक आए। उन्हें कृपया याद दिलाएं कि उस वक्त बीजेपी के समर्थन से वीपी सिंह की सरकार थी। उन्होंने कश्मीरी पंडितों की खातिर समर्थन नहीं खींचा। वह रथयात्रा की तैयारी कर रहे थे और फिर अयोध्या मुद्दे पर वीपी सिंह की सरकार गिरा दी। तब यह कश्मीरी पंडितों की पीड़ा के मुकाबले राजनीतिक रूप से ज्यादा फायदेमंद मुद्दा था।
विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर लाल कृष्ण आडवाणी का वीडियो शेयर किया है।
शिकारा फिल्म ने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।